नया राशन कार्ड बनाने का अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवायी: डीएम
छपरा(सारण)। जिले में नया राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने के लिए एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है। यह सरासर गलत है। इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने के लिए वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है। लाॅकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं। अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है। विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा