डायरिया के प्रकोप में एक ही परिवार के छह लोग हुए पीड़ित, पीएचसी पर चल रहा ईलाज
अमनौर(सारण)। मौसम के करवट लेते ही भीषण गर्मी के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। प्रखंड के बसन्तपुर पंचायत के गुणा छपरा गांव में एक ही परिवार के छह लोग डायरिया के प्रकोप में आ गए। पहले घर के एक महिला पीड़ित हुई। इसके बाद चार-पांच घंटे के अंदर परिवार के सभी छह लोग डायरिया से पीड़ित हो गये। सभी पीड़ितों को उल्टी, दस्त से ग्रसित होकर अचेत हो जा रहे थे। आस पास के लोगो ने आनन फानन में एम्बुलेंस के माध्यम से सबको अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक प्रभारी कुमार गौरव व डॉ. बिनोद कुमार ने अपने स्तर से सबक उपचार प्रारम्भ कर दिया। घण्टो उपचार के बाद सबका स्वस्थ्य कुछ ठीक हुआ। डायरिया से पीड़ित गौतम पंडित, जीरा देवी,पम्मी देवी, मीनू कुमारी एवं पांच साल की फूल कुमारी शामिल है। इन्होंने बताया कि बीते रात्री गेहूँ की कटनी करके घर आये, आलू कटहल के सब्जी और रोटी का सेवन किया। सुबह होते ही धीरे-धीरे सभी को उल्टी दस्त प्रारम्भ हो गया। परिवार के साथ आस-पास के लोग भी काफी भयभीत हो गए। लोगो को लगा की कही कोरोना का प्रकोप तो नही, तुरन्त सरकारी अस्पताल में सूचना दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव ने कहा इस मौसम में सबको साफ-सफाई के साथ सुपाच्य भोजन करना चाहिए। हमेशा हाथ को धोकर भोजन करना चाहिए। डायरिया गंदगी और गलत खान-पान से होती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा