अमोरिका के बोस्टन में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
बोस्टन (अमेरिका), (एजेंसी)। महात्मा गांधी को उनकी 73वीं पुण्यतिथि पर यहां पुष्पांजलि अर्पित की गई और इस दौरान बोस्टनमें भारत के मिशन ने ‘‘शांति के लिए महात्मा गांधी के प्रयास’’विषय पर आॅनलाइन प्रस्तुति पेश की। बोस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत असीम महाजन और ‘एटर्नल गांधी म्यूजियम बोस्टन’ (ईजीएमएच) के सदस्यों ने शनिवार को एक कार्यक्रम में हरमन पार्क में गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। ईजीएमएच ने इस कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज ग्रेटर बोस्टन, यूनिटी चर्च ऑफ बोस्टन, इस्माइली जमातखाना एंड सेंटर बोस्टन, रोथको चैपल, बहाइज आॅफ ‘ूस्टन के साथ मिलकर किया। डॉ. शोभना राधाकृष्णा द्वारा ‘महात्मा गांधी की शांति के लिए कोशिश’ विषय पर आॅनलाइन प्रस्तुति का बोस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत ने सीधा प्रसारण किया। सच्चाई एवं अहिंसा के लिए गांधी की शहादत की 73वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ‘श्रद्धांजलि-ए मेमोरियल सर्विस’ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शहर के अधिकारियों, सांसदों, भारतीय-अमेरिकियों और बोस्टन के स्थानीय लोगों ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह के मुख्य अतिथि एवं बोस्टनके मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, ‘‘मैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन की उनकी सीख को याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित करता हूं। उनके इन शब्दों ने विश्वभर में लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया है कि ‘ यदि आप दुनिया में बदलाव देखना चाहते हैं, तो आपको पहले खुद को बदलना होगा’।’’ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाजन ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर समेत दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम मिलकर कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में हमें मानवता की सेवा का गांधी का संदेश याद आता है। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं मानवता की सेवा के जरिए भगवान को देखने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि भगवान न तो स्वर्ग में है और न ही पाताल में है। वह हरेक के भीतर है।’’ एटर्नल गांधी संग्रहालय गांधी जी के सार्वभौमिक संदेश और शिक्षाओं के प्रसार के लिए भारत और अमेरिकी समुदाय की पहल है।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व