अल्पसंख्यक तलाकशुदा महिलाओं को उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को मिलेंगे 25 हजार रूपये
- 4 से 8 फरवरी तक सारण के सभी प्रखण्डों में होगा कैम्प का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उन्हे 25,000/-(पचीस हजार) रूपये एक मुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जानी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि सभी अल्पसंख्यक परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को अनिवार्य रूप से चिन्हित कर (पंचायतवार) उनका चयन करने के उद्देश्य से 04 फरवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 तक जिला के सभी प्रखण्डों में कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें आवेदिकाओं से आवेदन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इच्छुक वैसी मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष की हो, आय 4 लाख से कम हो, वे अपना आवेदन, पासबुक की प्रमाणित छायाप्रति, जिसमें आवेदिका नाम, खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड साफ अंकित हो, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण-पत्र की मूल प्रति, आयु प्रमाण-पत्र एवं परित्यक्ता/तलाकशुदा होने का प्रमाण-पत्र सहित दिनांक 04 से 08 फरवरी 2021 तक अपने प्रखण्ड में आवेदन-पत्र के साथ जमा करें ताकि इसी वित्तीय वर्ष में सहायता की राशि उपलब्ध करायी जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा