संजीव कुमार शर्मा।
मांझी (सारण)- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन की अवधि में मंदिरों के पुजारियों के समक्ष भोजन की समस्या उतपन्न न हो और नियमित भगवान का भोग लगता रहे इसके लिए स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप।अनुभव जिंदगी का। ने अनूठी पहल शुरू की है। इसके अलावा ग्रुप के अनेक सक्रिय सदस्यों ने अलग अलग तरीके से जरूरत मन्द गरीबों को पका भोजन पहुंचाया जा रहा है अथवा खाद्य सामग्री घर घर पहुंचाई जा रही है। मांझी के डुमरी निवासी व उड़ीसा के बालासोर रेंज में पदस्थापित संयुक्त आयकर आयुक्त अजय सिंह ने मन्दिर के पुजारियों व अन्य जरूरत मन्द लोगों के लिए ग्रुप को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी है। ग्रुप के सदस्य उक्त खाद्य सामग्री को मंदिरों तक पहुंचा रहे हैं। श्री सिंह ने उड़ीसा में फंसे मांझी के गोबरहीं तथा फुलवरिया के चार युवकों के सबन्ध में डीएम से बात कर उन्हें बाहर निकाला तथा उनकी समुचित ब्यवस्था कराई। अबतक करीब तीन दर्जन मंदिरों तक यह सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं। इसके अलावा ग्रुप के सक्रिय सदस्य हेमनारायण सिंह की देखरेख में कोपा में अटल भोजनालय संचालित किया जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ता उक्त भोजनालय में तैयार भोजन के पैकेट लगभग एक हजार गरीबों के घर तक सुबह शाम पहुंचा रहे हैं। उधर दाउदपुर में ग्रुप के सदस्य मुन्ना बाबा के संयोजकत्व में सन्त जलेश्वर भोजनालय में सैकड़ों गरीबों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है। उक्त दोनों स्थानों पर कारीगर व कार्यकर्ता बगैर पारिश्रमिक के लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। ग्रुप के सदस्य व युवा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह राशन के पैकेट गरीबों के दरवाजे तक खुद अथवा कार्यकर्ताओं के सहारे लगातार वितरित कर रहे हैं। उधर ग्रुप के सदस्य फिरोज अहमद कलकत्ता में प्रतिदिन राशन पहुंचाने का अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा कृष्णा सिंह पहलवान राहुल गुप्ता व खुर्शीद अहमद शिक्षक आदि स्थानीय स्तर पर जरूरत मन्द परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। ग्रुप में शामिल विदेश अथवा देश के अन्य शहरों में रहने वाले अनेक सक्षम सदस्य भी स्थानीय सदस्यों का आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। ग्रुप में शामिल पदाधिकारी गण व पंचायत प्रतिनिधि भी अपने स्तर से लोगों का सहयोग कर रहे हैं ताकि भूख से किसी की मौत न हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा