छपरा: गोली मारकर आपराधिक प्रवृत्ति के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जलालपुर(सारण)। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में शुक्रवार की रात को करीब डेढ़ बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और फरार हो गये। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इसकी जांच कर रही है। मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र आलोक सिंह उर्फ गगन सिंह (36 वर्ष) के रूप में की गई है और पुलिस का कहना है कि मृतक भी अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसकी किसी दूसरे अपराधी से अदावत चल रही थी, जिसके कारण उसकी हत्या की गई है। वह पोखरभिंडा गांव निवासी स्व श्रीराम मांझी के पुत्र चेतनारायण मांझी के घर पर ठहरा हुआ था। रात में खाना खाकर घर के बाहर बने झोपड़ी में अकेले आलोक सिंह सोया हुआ था। इसी दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधियों ने रात को करीब डेढ़ बजे गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर चेतनारायण मांझी और आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोग पहुंच कर कुछ समझ पाते और अस्पताल लेकर जाते, उसके पहले ही उसकी मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार आलोक कुछ दिनों से हरियाणा में रहता था और वहीं पर चेतनारायण मांझी से उसकी जान पहचान हुई थी। रात में खाना खाने के बाद जब वह सो गया। तभी उसे गोली मारी गई है। गोली किसके द्वारा मारी गई और क्यों मारी गई । यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस आलोक सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज कांडों का भी डिटेल्स जुटा रही है। फिलहाल इस घटना को लेकर जितनी मुंह, उतनी बातें कहीं जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच और हत्यारों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में स्थानीय ग्रामीण भी स्पष्ट रूप से पुलिस को कुछ नहीं बता रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा