दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या, पिता ने दर्ज कराया एफआईआर
बनियापुर(सारण)। दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालो द्वारा पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने बनियापुर थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के कमता गांव का है। दर्ज प्राथमिकि में जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी मुनेश्वर दास ने बताया है की उनकी पुत्री नीतू देवी की शादी पाँच वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के कमता निवासी संजय दास के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। मगर बाद में ससुरलवालो ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना पुत्री द्वारा कई बार मुझे दी गई। इस बीच मांग पूरी करने में असमर्थता जताये जाने पर पति संजय दास, देवर चंदन कुमार, सास कलावती देवी, ससुर छठु दास ने मिलकर मेरे पुत्री के गले मे फंदा डालकर कर हत्या कर दिया। पुत्री की मौत की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली। इधर प्राथमिकि दर्ज कर पुलिस त्वरित कारवाई करते हए सास कलावती देवी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि शेष नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री भी है। मालूम हो कि परिजनों द्वारा महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने के क्रम में पुलिस ने शव को बरामद किया था। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मृत महिला के शव को परिजन जलाने ले जा रहे है। हालांकि की कुछ लोगों में चर्चा यह भी हो रही थी कि परिवारिक कलह के करण व्यहता ने गले मे फंदा डाल आत्महत्या कर लिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा