शिविर लगाकर 145 मरीजों का हुआ निशुल्क आंख जांच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगनपुरा में मंगलवार को महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स द्वारा शिविर लगाकर 145 मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया। चिकित्सकों की टीमों ने आंख जांच के साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया। डॉक्टर प्रभु यादव ने कहा कि समय-समय पर आंखों की जांच करानी चाहिए ।कैम्प के आयोजक पंचायत समिति प्रत्याशी भेल्दी भाग 2 के जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि शिविर में 50 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। जिनका अस्पताल प्रशासन द्वारा नि:शुल्क लेंस लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।संत श्रीधर बाबा द्वारा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला में काफी सराहनीय योगदान है। मौके पर हसनयन खान प्रभु माँझी शशि माँझी रतन श्रीवास्तव मनोज राय समेत अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि