पियानो के सीएसपी फर्जीवाड़े को लेकर महिलाओं ने किया विधायक का घेराव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के अनवल पंचायत के पियानो में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कोपा शाखा के सीएसपी में लोन में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ महिलाओं ने सोमवार को मांझी विधायक डा.सत्येंद्र यादव का घेराव किया।महिलाओं ने विधायक को बताया कि संचालक ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से लाखों का फर्जीवाड़ा किया है।मौके पर विधायक ने महिलाओ को लेकर बैंक परिसर पहुंंच कर मामले की जानकारी ली।शाखा प्रबंधक ने विधायक से शुक्रवार तक का समय मांगा। विधायक ने शाखा प्रबंधक को मामले की जांच कर शुक्रवार तक बताने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि बैंक मैनेजर के मिली भगत से सीएसपी से लाखों का गबन किया गया है।दो दर्जनो से अधिक गरीब लाभुकों के नाम पर केसीसी लोन पास कर के अंगूठा का निशान लेकर सभी राशि निकाल ली गई है।वहीं सीएसपी संचालक की मौत तीन साल पहले ही हो गई है। रमावती देवी,उमिला देवी,निर्मला देवी,देवकमारी देवी,शकुंतला देवी,नरसी देवी,उमा देवी,मेगु राय सहित तीन दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा