दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार में नए सिरे से पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी
मांझी संवाददाता वीरेश सिंह। मांझी तथा दाउदपुर थाना की सीमा पर पुलिस चौकी से आसपास के सरयुपार चंदउपुर गोबरही साधपुर सहित मांझी थाना क्षेत्र के भी कई गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए यह पुलिस चौकी मील का पत्थर साबित होगी। मंगलवार को सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज से मिल कर जदयू नेता निरन्जन सिंह तथा गोबरही के सरपंच भरत प्रसाद ने पुलिस चौकी बहाल करने की मांग की। उक्त नेताओं की मांग पर उन्होंने एसपी संतोष कुमार को फोन कर पुलिस चौकी को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। पुलिस चौकी बहाल होने की सूचना से आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि लगभग एक दशक पूर्व सरयुपार पुलिस चौकी को कतिपय कारणों से हटा लिया गया था। पुलिस चौकी हटा लिए जाने के बाद से आस पास के क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा होने से लोग दहशत जदा थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा