युवाओं, किसानों, दलित-पिछड़ों सहित देश के भविष्य पर कुठाराघात वाला बजट: रवि रंजन
तरैया (सारण)। वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट देश के युवाओं, किसानों, दलित पिछड़ों के हितों पर कुठाराघात करने वाला है। साथ ही देश को आर्थिक रूप से खोखला करने वाला, मध्यम वर्ग, मजदूरों, प्रत्यक्ष कर दाता, सरकारी कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला है। उक्त बातें सारण जिला युवा राजद के प्रवक्ता रवि रंजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि देश की मिश्रित अर्थव्यवस्था में सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच संतुलन आवश्यक है। जबकि देश के सरकारी उपक्रमों बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, पवन हंस, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड आदि कम्पनी को निजी हाथ में सौंपना बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना चाहिए। सरकारी क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों का निजीकरण भी चिंताजनक है। देश के कर दाताओं के पैसे से बनाये गए उद्यमों को निजी हाथों में सौंपना जनता के साथ धोखा है। देश नहीं बिकने दूँगा के नारे वाली सरकार सत्ता में आने के बाद सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचने की दिशा में और आगे बढ़ गयी है। मोदी सरकार देश को आर्थिक रूप से कमजोर एवं खोखला बनाने की दिशा में ले जाने वाला कदम है। पेट्रोल, डीजल पर सेस से महंगाई बढेगी। बिहार के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं जो बिहार वासियों के साथ धोखा है। बिहार एनडीए के नेताओं द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के झूठे प्रोपेगेंडा का पोल खुल गया है। ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मुख्यमंत्री नहीं दिला पाए। जबकि वे पूर्व छात्र रह चुके हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा