दरियापुर के स्वास्थ्य कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, चारो ओर हुई चर्चा का विषय
छपरा (सारण)। सदर छपरा में दरियापुर के स्वास्थ्य कर्मी की संदेहास्पद मौत हो गई। मृतक का नाम जयंत कुमार है जो दरियापुर में ही स्वास्थ विभाग में लेखपाल के रूप में कार्यरत था और बीते 18 तारीख को उसने कोविड-19 का वैक्सीन लिया था। वैक्सीन लेने के बाद सब कुछ ठीक- ठाक चल रहा था लेकिन 1 फरवरी को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां से उसे पटना रेफर किया गया। पटना के एक निजी अस्पताल में मौत के बाद परिजन मृतक के शव को छपरा के दिघवारा लाए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि कोविड-19 टिका लेने के कारण ही उसकी मौत हुई है। हालांकि इस आरोप को स्वास्थ्य विभाग मानने को तैयार नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन माधवेश्वर झा स्वयं दिघवारा पहुंचे और मामले की जांच की उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम ने पूरे मामले का ब्यौरा लिया है और इस मामले की जांच की जाएगी हालांकि टीका से मौत की बात कहना फिलहाल सही नहीं है क्योंकि मौत के अन्य कारण भी हो सकते हैं। टीकाकरण के 12 दिन बाद हुई इस मौत को लेकर परिजन सदमे में है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा