सहाजितपुर पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब बेचने को ले धवरी बाजार से किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मंगलवार की शाम अवैध शराब कारोबारी उमाशंकर तिवारी उर्फ भुवर व जितेंद्र सिंह को धवरी बाजार के निकट से गिरफ्तार कर लिया। दोनो एक ही वाहन में सवार होकर छपरा से लौट रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित वाहन का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख एक शराब कारोबारी भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने भाग रहे कारोबारी भुवर को भी दबोच लिया। पुलिस ने बातया की पकड़ाए कारोबारी कई अन्य मामलों में भी नामजद है।बताया जाता है कि सोमवार की रात विक्रय के लिए लाये गए 285 लीटर विदेशी शराब के साथ सहाजितपुर पुलिस ने एक पिकअप बरामाद किया था। जिसमें आधा दर्जन कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। सोमवार की रात शराब की बड़ी खेप लाये जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस की वाहन की आवाज व रौशनी देख कारोबारी भाग निकले। कुहासा व रात्रि के कारण पुलिस कारोबारियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई। पुलिस ने मौके से शराब व एक पिकअप बरामद किया था। पुलिस अभी कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बना ही रही थी कि तभी कारोबारियों के एक साथ होने की गुप्त सूचना मिल गई। शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से कारोबारियों में हड़कंप मचा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा