अंतिम दिन तक एकमा की तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के लिए हुए आठ नामांकन
एकमा (सारण)। प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार तक तीन पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ लोगों ने अपने नामांकन दर्ज कराए हैं। अतरसन पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो व सदस्य के लिए 11 नामांकन हुए हैं। इसी तरह से देवपुरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के लिए मंगलवार को दो व सदस्य के लिए सात लोगों ने नामांकन किया है। जबकि बलिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चार व सदस्य के लिए नौ लोगों ने अपने नामांकन किए हैं। इसी क्रम में बलिया पंचायत के प्रत्याशी जोगिंदर भारती द्वारा नामांकन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एकमा डॉ कुन्दन ने बताया कि 3-4 फरवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। छह फरवरी तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। छह फरवरी को ही चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक स्वच्छ, निषपक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को ही शाम छह बजे से प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मतगणना करायी जाएगी।
जानिए कहां कितने हैं मतदाता:
पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ कुन्दन ने बताया कि अतरसन पंचायत में पैक्स चुनाव हेतु 1133, बलिया पंचायत में 1115 व देवपुरा पंचायत में 794 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलिया व अतरसन पंचायत में तीन-तीन व देवपुरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य चुनाव हेतु दो मतदान बूथ बनाए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा