शहीद जगदेव बाबू की जयंती पर जनता बाजार में कार्यक्रम आयोजित
छपरा/लहलादपुर (सारण)। लहलादपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता बाजार, अंगनु मार्केट के प्रांगण में बिहार के लेनिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पूर्व प्रमुख व राजद नेता रामाशीष यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान जगदेव बाबू के चित्र पर मल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अनेक वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। भोजपुरी कवि व संत सेवक ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जगदेव बाबू ने कहा था कि 100 में से 90 वाली आबादी के लोग इस देश के अधिकांश राज्यों में राज्य करेंगे। वहीं प्रिंस अभिषेक ने कहा कि जिस दक्षिण पंथी ताकतों के खिलाफ लड़ते हुए जगदेव बाबू दलित, पिछड़ों व शोषितों को आवाज दिए, आज वही लोग उनके आदर्शों को कुचलते हुए पूंजीवाद स्थापित कर सरकारी साधन व संसाधनों को खत्म कर रहे हैं। साथ ही निजीकरण का बढावा के साथ आरक्षण समाप्त कर रहे हैं। उमेश कुमार ने कहा कि समाज में मंडल कमीशन लागू कराने में जगदेव बाबू का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजद नेता रामाशीष यादव ने कहा कि जगदेव बाबू द्वारा 90 प्रतिशत आबादी को जगाने का ही नतीजा है कि आज लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, मयावती समेत तमाम बहुजन नेता राज्यों अथवा देश का प्रतिनिधित्व किए हैं। संचालन कामेश्वर प्रसाद शिक्षक व धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार कुशवाहा ने किया। जयंती समारोह में पूर्व मुखिया मदन राय, पैक्स प्रखंड अध्यक्ष लहलादपुर, अजय प्रसाद, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, मोख्तार प्रसाद, मुन्ना जी, युवा कवि व फिल्म अभिनेता अभिषेक भोजपुरिया, नंदकिशोर, सिद्धेश्वर प्रसाद, अजय कुमार, लाल बाबू कुशवाहा, शमीम अंसारी, ध्रुव बैठा, अनुज कुमार, दीप नारायण, दीनबंधु, अनिल, धीरज, शहनवाज, अजय, संतोष, डाॅ० सुबोध चन्द्र, महमूद अंसारी, मुकेश, राजू, दानिश अमन आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा