समाजिक संस्था के कार्यालय का उद्घाटन
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के पंचायत परसा उतरी में उर्मिला सत्य नारायण एडुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर ट्रस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश अमृत और सारण जिला अध्यक्ष डॉ शारदा देवी ने विधिवत किया जहां संबोधित करते हुए श्री अमृत ने कहा कि आज सारण में महिलाओं के लिए अनेको बड़ी बड़ी योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं। मुझे खुशी हो रही है कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर कार्य कर पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हर क्षेत्र में आज दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में अपना भविष्य उत्तम दिखा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज विकास की बात करें तो तो महिलाएं सबसे आगे हर क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं हम लोग सुनने को मिलता है कि हमारी बहू बेटियां भी हर क्षेत्र में विकास कर रही है। इस मैके पर राष्ट्रीय सचिव विजय मिश्रा, माया गुप्ता, सबनम खातून, परसा उतरी की पंचायत प्रभारी कान्ति देवी, रेशमी पांडेय, मंगल मूर्ती, भिखारी जी सहित अन्य सभी लोग उपस्थिति रहे। साथ दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें सोमवार को तुफैल खान ने अपना नामांकन कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा