पश्चिम बंगाल के दंपति ने छह माह की बच्ची को लिया गोद
आरा। समाज कल्याण विभाग बिहार के अधीन संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भोजपुर से कोलकाता के निसंतान दंपति ने लगभग 6 माह की बच्ची कृति किरण को गोद लिया। विदित हो कि उक्त संस्थान में जीरो से 6 वर्ष के अनाथ बेसहारा बच्चों को आवासित कराया जाता है। गोद लेने हेतु इच्छुक दंपति या एकल माता पिता दत्तक ग्रहण विनियम 2017 में वर्णित प्रावधानो के अनुसार दत्तक ग्रहण संस्थान सूचना एवं मार्गदर्शक प्रणाली पर अपना रजिस्ट्रेशन किए जाने व वांछित दस्तावेज अपलोड करते हैं। तत्पश्चात देश के विभिन्न दत्तक ग्रहण अभिकरणों में मिलान के अनुसार उपलब्ध बालको से आॅनलाइन मिलान की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद इच्छुक दंपत्ति या एकल माता पिता को विधिक रुप से गोद दिया जाता है। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार ठाकुर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर ने दत्तक ग्रही माता पिता को इस नेक कार्य के लिए सराहना करते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर बाल कल्याण समिति भोजपुर के अध्यक्ष श्री मनोज प्रभाकर, बाल संरक्षण भोजपुर के विधि सह परिवीक्षा अधिकारी स्मिता कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता मंजुला सिन्हा, सुनील कुमार सिंह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भोजपुर समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन