श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित
एकमा/रसूलपुर (सारण)। अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत एकमा नगर पंचायत में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू व जिला संपर्क समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वयक बलवंत जी के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार के विभिन्न मोहल्लों सहित ब्लॉक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंदिर निर्माण हेतु धन निधि संग्रह कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान बाजार के व्यवसायियों के अलावा प्रखंड, अंचल, कृषि, नगर पंचायत व सीएचसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने आर्थिक सहयोग हेतु निर्धारित धनराशि का कूपन कटवाया। कार्यक्रम में भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के संयोजक मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, सुमंत कुमार, बंटी ओझा, आलोक कुमार, मनीष सिंह, राजदेव गिरि, पप्पू सिंह आदि अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा