श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इसुआपुर में हुआ निधि संकलन
छपरा (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर बाजार में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत निधि संकलन अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय राष्ट्रीय सेवक संघ के स्वयंसेवक एवं भाजपा विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह के नेतृत्व में प्रखंड एवं जिला स्तर के राष्ट्रीय सेवक संघ एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने इस अभियान के तहत ईसुआपुर बाजार के प्रत्येक दुकानों एवं संस्थानों में घूम घूम कर निधि संकलन का कार्य किया। कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि समर्पण का कार्यक्रम चल रहा है इसी के तहत तरैया विधानसभा क्षेत्र में भी सभी श्रीराम भक्त जोर शोर से संकलन कर रहे हैं और इस पुनीत कार्य के लिए जाति धर्म एवं राजनीति का भेदभाव भुलाकर समाज के सभी वर्गों से सहयोग लिया जा रहा है एवं यह गर्व की बात है कि अयोध्या में बन रहे श्री रामलला के मंदिर के लिए हमें समाज के सभी जाति वर्ग के लोगों से समान रुप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। बुधवार को अहले सुबह से फूलों से सजे हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के रथ के साथ गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता की जय और जय श्री राम की जय घोष करते हुए हाथ में भगवा ध्वज लेकर सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों की टोली ने निधि संकलन का कार्य शुरू कर दिया था शाम होते होते इसुआपुर बाजार क्षेत्र से ही लगभग एक लाख रुपए से ऊपर का निधि संग्रह कर लिया गया था। श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाह संजीव कुमार चौबे उर्फ गुड्डू जी, खंड कार्यवाह ऋषभ ओझा, प्रखंड निधि प्रमुख कौशलेंद्र गिरी, बद्री नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष शारदानंद सोनी, शक्ति केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विवेक सिंह,महेश पड़ित, शिवकुमार बाबा, बच्चा सिंह, नवीन सिंह, रामजीत राय, मिथिलेश पांडेय, महादेव साह, सोनू राज, अनारमा पांडेय, अजय सिंह, दिलीप सिंह, अमरनाथ प्रसाद, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह, सत्यदेव सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा