बनियापुर मुख्य बाजार में आभूषण दुकान का ताला तोड़ हुई लाखों की चोरी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने आभूषण दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे हजारों रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये। मामला मुख्य बाजार बनियापुर स्थित आभूषण दुकान की है। दुकान स्वामी सेठी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने गया तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। जहाँ का नजारा देख हतप्रभ रह गया। मामले की सूचना थाने की दी गई।जिसके बाद थानाध्यक्ष रितेश मिश्र घटना स्थल पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि चोर पीछे के रास्ते से बांस का सहारा लेकर अर्धनिर्मित खिड़की से अंदर प्रवेश कर ग्रिल का ताला काट घटना को अंजाम दिए है।दुकान स्वामी के अनुसार कान का झाली 04 पीस,नाक की कील 08 पीस, चांदी के सिक्के 25 पीस चोरी कर ली गई है। जबकि दुकान का मुख्य लॉकर सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है। चोरी गई समान की अनुमानित कीमत 25 हजार रुपये बताई जा रही है।अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी