मशरक में मोटरसाइकिल की डिक्की से बीस हजार की चोरी
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक बाजार अवस्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से गुरूवार को रूपये निकालकर घर जा रही महिला की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर बीस हजार रुपए चोरी कर ली गई। मामला है कि पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लालती देवी पति-रूदल प्रसाद अपने बेटे लखेन्दर प्रसाद के साथ मशरक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-5 के बच्चों के ड्रेस के मद का रूपया निकाला और पर्स में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर घर के चली तभी रास्ते में स्टेशन रोड में बीज खरीदने के लिए दुकान पर गयी और वापस आयी तों डिक्की का लांक खोलकर रुपये चोरी के साथ बैक पासबुक, एटीएम और जरूरीआत कागजात भी चोरी कर ली गई। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने की बात बताई।मामले में बगल के दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में घटना दर्ज हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा