नगरा (सारण)- लॉक डाउन के कारण नगरा प्रखण्ड के खैरा पंचायत में गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खैरा भट्टी के पास के निवासी स्वर्गीय रसूल भाट के पुत्र भीखारी भाट के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इनके घर में 3 दिनों से चूल्हा नहीं जल पाया है। खाने के लिए घर में अन्न के एक दाने भी नहीं है। बड़ा मुश्किल से शुक्रवार के दिन पड़ोसी के घर से थोड़ा सा भात उपलब्ध हो पाया जिससे इनके 9 बच्चे थोड़ा मोड़ा खाना खाकर अपने पेट की आग बुझा पाए। बताते चलें कि भिखारी भाट के चार बेटे मुन्ना भाट ,झुना भाट, अख्तर भाट एवं रोजा भाट है इन चारों की शादी हो गई है तथा इन चारों बेटों के मिला करके 9 बच्चे हैं। कुल मिलाकर भिखारी भाट के परिवार में 19 सदस्य हैं और मात्र दो व्यक्ति इसमें भिखारी भाट एवं मुन्ना भाट कबाड़ी की दुकान का ठेला चलाते हैं। लॉक डाउन के कारण कबाड़ी का काम बंद हो गया है जिससे परिवार भुखमरी के कगार पर चला गया है। इनके पास अंत्योदय योजना का एक पीला कार्ड भी है लेकिन भिखारी भाट के घर वालो का कहना है कि 6 महीने से हैदर अली कोटेदार राशन नहीं दे रहा है यह कहते हुए भगा देता है कि तुम्हारे नाम का राशन नहीं आया है।अब यह जाँच का विषय है कि इनको राशन मिलता है या नहीं। स वावत पत्रकारों की टीम ने स्थानीय समाजसेवियों से बात की तो समाज सेवी शत्रुधन भक्त ने उक्त परिवार को 25 किलो आटा ,10 किलो चावल, 2 किलो दाल तथा 10 किलो आलू उपलब्ध कराया तथा कहा कि क्षेत्र के ऐसे परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी। पूर्व मुखिया इरशाद अहमद ने करीब 15 किलो रशद सामग्री उपलब्ध कराई।
क्या कहते है अधिकारी –
मोबाइल वार्ता के दौरान नगरा सीओ मुन्ना कुमार ने बताया कि अभी पौस मशीन पर लाभार्थी का डाटा अपलोड का काम किया जा रहा है जैसे डाटा अपलोड हो जाएगा सभी लभार्थीयों का खादान वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि एक दो दिन में राशन बटने का कार्य शुरू होगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव