सीवान के सीमावर्ती गांवों में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, तीन को आइसोलेशन शिविर में रहने के निर्देश
एकमा(सारण)। सीमावर्ती सीवान जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ी संख्या को लेकर सीमाओं को सील किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान शनिवार को भी सीएचसी एकमा की डॉक्टरों की टीम द्वारा सीमावर्ती बलिया कोठी, सरांव, बेनौत, डोहर आदि गांवों में पहुंच कर लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर जरूरी निर्देश भी दिए गए। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. साजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य टीम में डॉ. अमित कुमार तिवारी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह आदि अन्य शामिल थे। उधर सीवान जिले के बड़हिया इलाके से एकमा नगर पंचायत के कोहड़गढ गांव के रिश्तेदारी में में तीन लोगों के आने की सूचना ग्रामीणों द्वारा सूचना कंट्रोल रुम को दी गई। इसके बाद बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ सुशील मिश्र, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के डॉ. अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोहड़गढ गांव पहुंच कर स्वास्थ्य टीम ने सीवान के बड़हिया से आए तीन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद सावधानी बरतने के लिए सभी को हंसराजपुर मध्य विद्यालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा