सब्जी खरीद कर घर वापस लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी ठोकर मौत, साला हुआ घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टोल प्लाजा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इलाज के क्रम में एक का मौत हो गया, जबकि दूसरा का इलाज चल रही है।मृतक भेल्दी क्षेत्र के खरीदहा गांव निवासी रामजीवन शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र बिरेन्द्र शर्मा बताया जाता है। जबकि घायल उसका साला मढ़ौरा के ओपी थाना क्षेत्र के गौरा महम्मदपुर निवासी अरुण शर्मा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम दोनों बाइक से सोनहो बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को परसा सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।पटना में इलाज के क्रम में बिरेन्द्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिंकी देवी रो रो कर बुरा हाल था, बार-बार बोहोश हो रही थी।दो साल की पुत्री भी माँ को रोता देख रो रही थी। माता लगनवती देवी एवं पिता रामजीवन शर्मा,भाई सोनालाल शर्मा के भी आंसू नहीं रुक रहे थे। मृतक बिरेन्द्र दो भाइयों में बड़ा थे। लकड़ी की दुकान पर काम करके अपने परिवार का जीवन यापन करता था।उसकी मौत के बाद परिजनों के सामने विकट संकट उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद राजद जिला उपाध्यक्ष सुमित यादव घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। पटना में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार देर शाम तक शव घर पहुंची।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि