मध्य विद्यालय चैनपुर में 182 मरीजों का नेत्र जांच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सरायबक्स द्वारा नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव से आए 182 महिला और पुरुष मरीजों का नि:शुल्क आंख जांच किया गया। जांच के क्रम में 53 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाई गई। मोतियाबिंद के सभी मरीजों को लेन्स लगाकर अस्पताल प्रशासन द्वारा नि:शुल्क आंख जांच की जाएगी। साथ ही वाहन से आने जाने का किराया,दवा और काला चश्मा भी निशुल्क दी जाएगी। शिविर का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की भी अति आवश्यकता है स्वस्थ और शिक्षित व्यक्ति ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।श्रीधर बाबा द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए निःस्वार्थ भाव से आंखों की रोशनी लौटाना बड़े पुण्य का कार्य है।मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक शशिकांत भारती मंटू मिश्रा राजदेव राय किशोरी राय शिविर के संयोजक पूर्व जिला पार्षद जयप्रकाश साह समेत अन्य लोग थे। डॉ दिनेश कुमार सोनू कुमार अंजित कुमार ने बताया कि महम्मदा में भी शिविर का आयोजन किया गया था।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि