11 फरवरी से 11 मार्च जिले के सब सभी प्रखंडों में नि:शुल्क हृदय रोग की जांच: विधायक
- दिल्ली, रांची, पटना के चिकित्सक करेंगे शिविर में जांच
- गरीबों को दिल्ली,मुंबई, लखनऊ जैसी स्वस्थ्य सुविधाएं
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। यदुवंशी राय स्वास्थ्य नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में 11 फरवरी से शुरू की जाएगी जो 11 मार्च तक चलेगी।उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक यदुवंशी राय के स्मृति में शिविर में हृदय रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। चिकित्सकों की टीम एवं ईसीजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी शिविर में इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के कार्डियोलोजिस्ट डॉ हिमांशु कुमार डॉ रितेश रंजन रिम्स रांची के डॉ विजय कुमार समेत कई बड़े चिकित्सक शामिल रहेंगे। डॉ हिमांशु कुमार ने बताया सभी प्रखंड मुख्यालयों के अलावा विभिन्न गांव में भी लगातार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गरीब और असहाय लोगों के साथ ही जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क जांच होगा। कई लोग पैसे के अभाव में पटना रांची और दिल्ली जाकर अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं उन सभी की जांच गांव में ही हो जाएंगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि