पंचायत चुनााव में वार्ड स्तर पर बनेगा मतदान केन्द्र,बूथों का भौतिक सत्यापन पूरा, अधिसूचना जारी होने के बाद 4577 बूथों पर डाले जाएंगे वोट
सभी प्रखंडों के बीडीओ होंगे निर्वाचन पदाधिकारी, जारी हुआ पत्र
कशिश भारती।छपरा
िबहार चुनाव आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। फिर भी चुनाव ससमय कराने को लेकर अभी से अधिकारी व कर्मी जुट गये है। साथ ही पंचायतों में जनप्रतिनिधि भी चुनावी मूड में आ गये है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गया है। जानकारी के अनुसार जिले में पंचायत चुनाव ससमय और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने को लेकर कवायद तेज होने लगा है। इसबार पंचायत चुनाव मतदान कराने को लेकर जिले के करीब 4577 वार्डो में मतदान केन्द्र बनाया गया जाएगा। जिस पर मतदान संपन्न कराया जाएगा। वहीं चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति काे लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड स्तर पर जारी होने वाले मतदाता सूची का विखंडन कार्य भी संपन्न हो गया है। साथ हीं मतदान केन्द्रों का सत्यापन करने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसके आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्त पदाधिकारियों से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराकर जिला पंचायत कार्यालय में प्रतिवेदन भेज दिया गया है। मतदाता सूची के आलोक में प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वार्ड स्तर पर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या सहित कुल मतदाताओं को चेक लिस्ट का प्रतिवेदन भी भेजा जा चूका है। मतदान केन्द्रों का सत्यापन कार्य पूरा होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि मतदाताओं से अभी से मतदान को लेकर अपील करने लगे है। वहीं ग्रामीणों के सरकारी कार्यालयों से जुड़े कार्यो को जल्द से जल्द कराने में रूचि दिखाने लगे है।
मतदाता सूची के विखंडन कार्य हुआ सम्पन्न
पंचायत आम चुनाव को ससमय संपन्न कराने को जिला प्रशासन का रूख स्पष्ट दिखने लगा है। चुनाव में नये मतदाता को भी जोड़ने कार्य पूर्ण हो चूका है। पंचायत आम चुनाव में उपयोग होने वाले मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य चल रहा है। इसको लेकर मतदाता सूची के विखंडन कार्य में पंचायत सचिव और बीएलओ से कार्य लिया गया है। जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत का वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का विखंडन कार्य संपन्न कर जिला निर्वाचन कार्यालय मंे भेज दिया गया है। जिसके आधार पर निर्वाचन आयोग के अधिकारिक पोर्टल पर मतदाता सूची संधारित किया जा रहा है। जानकारों की माने तो अधिकांश प्रखंडों का वार्ड स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन भी कर दिया गया है।
कई प्रखंडों में वार्डो के मतदाता सूची में हुआ है गड़बड़ी, जनप्रतिनिधि दर्ज करा रहे है आपत्ति
पंचायत आम चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो गया है। जिसके आलोक में दावा आपत्ति भी प्राप्त किया जा रहा है। जानकारों की माने तो जिले कई प्रखंडों में मतदाता सूची के विखंडन कार्य में अनियमितता होने की भी शिकायते मिल रही है। मतदाता सूची के प्रारूप के आने के बाद जहां भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी मिल रहा है, वहां के जनप्रतिनिधियों में खासे बेचैनी दिख रहा है। अपने-अपने पंचायत के वार्ड स्तर पर जारी मतदाता सूची में त्रूटियों का निराकरण कराने को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगा रहे है।
जिले के सभी मतदान केन्द्रों का हुआ भौतिक सत्यापन
पंचायत आम चुनाव को लेकर जिले में वार्डस्तर पर बनने वाले मतदान केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया है। बूथों के सत्यापन के दौरान कई बिन्दुओं पर जांच किया गया है। जानकारी के अनुसार भौतिक सत्यापन के दौरान अधिकारियों से बूथ जर्जर या ध्वस्त भवन में नहीं है, मतदान केन्द्र वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए, मतदान केन्द्र किसी धार्मिक स्थल, थाना, अस्पताल में नहीं होना चाहिए, निजी भवन में मतदान केन्द्र नहीं हो, बूथ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं होना चाहिए, चलंत बूथ के स्थान पर कोई नय भवन तो नहीं बना है, क्या मतदाताओं को बूथ पर पहुंचने के लिए दो किलाेमीटर से अधिक दूरी तक जाना पड़ता है तथा मतदान केन्द्र पर पहुंचने एवं मत देने हेतु कमजोर वर्ग के लोग निर्भय होकर आ जा सकते है अथवा नहीं सहित अन्य बिन्दुओं से प्रतिवेदन मांगा गया था। जिसके आलोक में अधिकारियों ने बूथाें का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजा है।
सभी प्रखंडों के बीडीओ होंगे निर्वाचन पदाधिकारी, जारी हुआ पत्र
जिले में पंचायत आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त करने का कार्य भी संपन्न करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लेवल सात के अधिकारियों को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। ताकि निर्वाचन के दौरान कोई भी परेशानी नहीं हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा