दहेज को लेकर विवाहिता को जान से मारकर शव को जला दिया
लड़की के पिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई
अमनौर(सारण)। शादी के नौ माह बाद दहेज उत्पीड़न में ससुराल वालों ने विवाहिता को मार डाला। इस मामले में विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छपरा के छत्रधारी बाजार निवासी बलवंत राय ने दर्ज प्राथमिकी कराई है। जिसमें कहा है कि मेरी पुत्री संध्या कुमारी की शादी अमनौर के धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर जान गांव में वकील राय के पुत्र अर्जुन राय से 27 जून 2020 को रीति-रिवाज के साथ दहेज देकर शादी किया था। बाढ़ के दौरान उसके सभी परिवार के सदस्य मेरे घर कई दिनों तक रहे। बाढ़ समाप्त हो जाने के बाद अमनौर चले गये। उसके बाद से मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने लगा। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपया व टीवी समेत अन्य समान की मांग कर रहे थे। मेरी बेटी को मुझसे दहेज की राशि मांगने के लिए मारपीट करते थे। नहीं देने पर पांच फरवरी को जान से मार दिया। मरने के बाद जब जला रहे थे लोग तो पहुंचे। शव को जला दिया गया था। ससुराल वाले ही सूचना दिये थे कि डायरिया से अापकी बेटी की मौत हो गई है। पहुंचने पर सभी फरार हो गये। इस मामले में विवाहिता के पिता ने अपने दामाद उनके बहन, मां भाई समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा