सेवानिवृत्त शिक्षा कर्मी का निधन, क्षेत्रीय लोगों ने जताई शोक संवेदना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला निवासी स्वर्गीय छविला सिंह के पुत्र व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त रामेश्वर सिंह की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह लगभग 89 वर्ष के थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार में एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों सहित एक पोता व एक पोती छोड़ गए हैं। उनके पुत्र नर्वदेश्वर सिंह उर्फ मस्ताना सिंह ने अपने आवास पर इसकी जानकारी दी। वहीं माधव सिंह, धिरेन्द्र सिंह अकेला, अधिवक्ता दिनेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुखिया अमरेंद्र सिंह, सरपंच भलत सिंह, अरुण सिंह, वीरेश सिंह आदि अन्य क्षेत्रीय लोगों ने शोक संवेदना जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा