पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर वसूले जायेंगे भू–लगान
- कैम्प में लगान सम्बंधित समस्याओं का होगा निराकरण: सीओ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के सभी पंचायतों में जल्द ही कैम्प लगाकर भू-लगान वसूले जायेंगे एवं भू-लगान सम्बंधित समस्याओं का समाधान करा सकेंगें। उक्त जानकारी देते हुए तरैया अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता ने बताई कि तरैया अंचल में लगान वसूली में हो रही धीमी-गति एवं भू-स्वामियों के लगान सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निराकरण एवं लगान वसूली में तेजी लाने के लिए जल्द ही सभी पंचायतों में कैम्प लगाकर भू-लगान वसूला जायेगा। इसके लिए सभी पंचायतों के मुखिया एवं सरपंच से बात कर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कार्य के लिए सम्बंधित पंचायत के मुखिया से बात कर लिस्ट तैयार किया जा रहा है। ताकि अलग-अलग तिथि को अलग-अलग पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जा सकें। कैम्प में सम्बंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी, अंचलकर्मी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहेंगें, जो भू-स्वामियों के लगान सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करेंगें साथी ही उक्त कैम्प में भू-स्वामी लगान के रुपये जमाकर ऑन द स्पॉट लगान रसीद प्राप्त कर सकेंगे। सीओ सुश्री गुप्ता ने लोगों से आग्रह की है कि अधिक-से-अधिक लोग कैम्प के माध्यम से अपनी भू-लगान सबंधित समस्याओं का निराकरण कराये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी