नन्दलाल सिंह कॉलेज के मुख्य गेट पर आरएसए ने कुलपति का पुतला दहन किया
- पैट परीक्षा की तिथि घोषित करें विश्वविद्यालय प्रशासन, वरना होगा आमरण अनशन: आरएसए
दाउदपुर/मांझी। (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नन्दलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर दाउदपुर के मुख्य गेट पर शुक्रवार को आरएसए संगठन के द्वारा कुलपति डॉ फारुख अली का पुतला दहन किया गया। विदित हो कि कुलपति को विश्वविद्यालय में पद ग्रहण के 6 माह होने को है। अभी तक छात्रों के हित में किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया। साथ ही इनके संरक्षण प्राप्त होते ही महाविद्यालयों में भ्रष्टाचार जोर शोर से बढ़ गया है। छात्रों का दोहन किया जा रहा है।महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक अराजकता का माहौल बना हुआ है।स्नातक प्रथम खंड (2019-22) की लंबित परीक्षा, पैट कराने, पीजी की लंबित परीक्षाओं को लेने में उनकी कोई दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रही हैं। संगठन संरक्षण भूषण सिंह ने कहा कि कुलपति केवल विश्वविद्यालय को सुंदर बनाने में लगे हैं। तलाब, स्टेज, मैदान के सौंदर्यीकरण की चिंता है, न कि छात्र छात्राओं की। पैट परीक्षा के लिए कुलपति ने कहा था कि नवंबर माह में ले लेंगे। हम लोग बार-बार आंदोलन करते रहे हैं। कुलपति केवल मंत्री की तरह आश्वासन देते रहे। लेकिन इस बार संगठन ने आज से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन प्रारंभ कर दिया है।एक सप्ताह के अंदर पेट परीक्षा का तिथि की घोषणा नहीं होगा तो विश्वविद्यालय कैम्पस में आमरण अनशन पर बैठेंगे।जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।वही महाविद्यालय प्रभारी अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमंडल के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने का जो प्रयास कर रहे हैं। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 में 50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए सड़क पर है। कुलपति के द्वारा सीट बढ़ोतरी के लिए अभी तक राज्य सरकार को पत्र तक नहीं लिखा गया है। संगठन उनके इस मकसद को पूरा नहीं होने देगी। इस मौक़े पर अरमान खान, सनी सिंह, अमरजीत सिंह, अनूप सिंह, विवेक गुप्ता, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा