प्रो कुमार मोती होंगे स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर पहले से कार्यरत प्रोफेसर गजेंद्र कुमार का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो गया। कुलपति के आदेश से कुल सचिव कर्नल श्यामानंद झा ने शुक्रवार को पत्र निर्गत करते हुए अवगत कराया है कि अब प्रोफेसर गजेंद्र कुमार के कार्यकाल समाप्ति के बाद इस विषय के वरीय अध्यापक प्रोफेसर कुमार मोती को स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गजेंद्र कुमार को अपना कार्यभार प्रोफ़ेसर कुमार मोती को तत्काल प्रभाव से सौपना है। उक्त आशय का पत्र जारी कर जेपीयू के कुलसचिव के द्वारा संबंधित प्राध्यापक, राज्यपाल सचिवालय, सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग बिहार सरकार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को भेज दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा