बिहार: हाईप्रोफाइल इंडिगो स्टेशन मैनेजर हत्याकांड में पटना पुलिस ने रूपेश की पत्नी को दिया बॉडीगार्ड
पटना छपरा। बिहार के चर्चित हाईप्रोफाइल मर्डर इंडिगो एयरलाइंस पटना के स्टेशन मैनेजर और जिले के जलालपुर प्रखंड के संवरी गांव निवासी रूपेश सिंह हत्याकांड के उद्भेदन के बाद पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा शुक्रवार को छपरा पहुंचे। शहर के प्रगति नगर में उन्होंने रूपेश की पत्नी नीतू सिंह से भेंट की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। एसएसपी ने बताया कि मैनेजर की पत्नी को एक अंगरक्षक मुहैया कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपित रितुराज के पकड़े जाने के बाद वे पीड़िता को सूचना देने पहुंचे थे। उन्हें बताया गया कि रोडरेज में ही रूपेश की हत्या हुई थी। एसएसपी ने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर भी दिखाये। बताया कि हाथ लगे पुख्ता साक्ष्य से इस बात को बल मिलता है कि रोडरेज की घटना से ही हत्या के तार जुड़े हैं। उन्होंने नीतू सिंह से यह भी कहा कि वे सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र हैं और इस बारे में अपनी मांग रख सकती हैं। अभी एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद इस मामले में कुछ अन्य जानकारी से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने रूपेश की पत्नी को ढांढ़स भी बंधाया। बताया कि फिलहाल एक गार्ड पीड़िता को उपलब्ध करा दिया गया है। दिवंगत रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने बताया कि एसएसपी पटना ने अनुसंधान को लेकर तमाम बातें बताई और कहा कि अभी यह शुरूआत है। आगे और भी बहुत कुछ होना है। नंदेश्वर सिंह की मानें तो रविवार के दिन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का समय मिला है। वे लोग वहां भी जाएंगे और अपनी गुहार लगायेंगे। मालूम हो कि रूपेश सिंह की हत्या पटना में कर दी गयी थी। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री मंगल पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के अलावा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने घर पर पहुंचकर सांत्वना दी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा