किसान विरोधी तीनो कृषि कानून वापस करने, की मांग को लेकर चक्का जाम
केवटी। किसान विरोधी तीनो कृषि कानून वापस करने, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, बिजली बिल 2020 को वापस लेन, गिरफ्तार पत्रकार व किसान को रिहा करने,आंदोलन पर दमन बंद करने को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम आंदोलन के तहद वाम पंथी दलों ने दड़भंगा जयनगर एनएच 527 बी को दड़िमा चौक पर 12 बजे से 01 बजे तक जाम किया। वहीं आॅल इंडिया मुसलिम वेदारी कारवां ने इसी मार्ग को भेरियाही चौक पर 3 बजे तक जाम किया। दड़िमा चौक पर नेतृत्व भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव ,सीपीआई के अंचल मंत्री राम चंद्र साह तथा एम सी पी आई के बिनोद झा तथा भेरियाही में आॅल इंडिया मुसलिम वेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरें आलम कर रहे थे। जाम करने वालों में भाकपा माले के राम उदय यादव, रेवियादव, सीपीआई के कफील अङ्म रहमरुल्लाह,ललित झा, मनोज पासवान, ध्यानी चंद्र पासवान, लक्ष्मी राम, बदरुल नादाफ,मो जफीर, चाँद बाबू बलीराम पासवान, राम बाबू मंडल आदि थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल