स्नातकोत्तर में अन्य सत्रों की अपेक्षा इसबार हुआ सबसे ज्यादा नामांकन
- वाणिज्य संकाय में एक भी सीट नहीं रहा खाली
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के दो सत्रों में एक साथ नामांकन कराया जा रहा है यह सत्र 2018 – 20 एवं 2019 – 21 के हैं। नामांकन के चौथा लिस्ट भी जारी हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया अंतिम कागार पर है ।अभी तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से नामांकन में पारदर्शिता के बदौलत करीब-करीब सभी विभागों में अच्छे खासे नामांकन हुए हैं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार ने बताया कि अगले सत्र में जहां 6 नामांकन हुए थे वहीं इस बार 32 नामांकन हुए हैं। वही दर्शनशास्त्र में अगले सत्र में एक भी नामांकन नहीं हुआ था इस बार 11 नामांकन हुए हैं। सभी विभागाध्यक्ष ने इसके लिए कुलपति को साधुवाद दिया है। अंग्रेजी विभाग में अगले सत्र में 11 नामांकन था इसबार 70 हुआ है जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है। वही वनस्पति शास्त्र में 30 नामांकन हुए हैं। गौरतलब है कि अभी और नामांकन होंगे क्योंकि चतुर्थ लिस्ट में नामांकन की अंतिम तारीख 8 फरवरी निर्धारित की गई है। इस बाबत अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर यू एस ओझा ने बताया कि वाणिज्य विभाग में सभी शीट भरने के बाद भी कुछ छात्र नामांकन से वंचित रह गए । बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मात्र तीन जगह ही वाणिज्य की पढ़ाई होती है जिसमें स्नातकोत्तर विभाग में 64 राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में 54 एवं डी ए वी कॉलेज सिवान में 64 सीटें निर्धारित है जो भर चुकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा