मीरपुर जुअरा से कोठिया जाने वाली सड़क का काम संवेदक द्वारा शुरु नही कराए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
डोरिगंज (सारण)। गरखा प्रखण्ड के मीरपुर जुअरा से कोठिया गाँव तक जाने वाली जर्जर सड़क का काम टेंडर होने के बावजूद संवेदक द्वारा कार्य शुरु नही कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोशपुर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कार्य आरंभ की तिथि 25 अगस्त को अंकित किया गया है और छ: माह बाद भी संवेदक द्वारा कार्य आरंभ नही कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति इतना दयनीय है की इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। बताते चले की सड़क के जीर्णोद्धार के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 171,24910 लाख रुपए की राशी स्वीकृत की गयी है। लम्बाई पाँच किलोमीटर है जिसका सुचना पट्ट भी लगा दिया गया है। धानसभा चुनाव के पहले संवेदक द्वारा जहाँ तहाँ गड्ढों मे ईट गिरा दिया गया था जो अब बिखड़ गया है जिससे लोगों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क एन एच 19 से लेकर एनएच 722 गरखा छपरा मुख्य मार्ग को जोड़ती है जिससे होकर दर्जनों गाँवों के लोग गुजरते है। एक तरफ सरकार जहाँ गड्ढामुक्त सड़क का दावा कर रही है वही यह सड़क सरकार के दावे को मुँह चिढ़ा रही है। प्रदर्शन कर रहे पुर्व उप मुखिया सह समाजसेवी उमाशंकर राय उर्फ लायन सिंह, वार्ड सदस्य योगेन्द्र राय, मनोज राय, सिताबलाल राय, अच्छेलाल, जयप्रकाश माँझी, सुरेश सिंह ,हरेराम सिंह, टिंकु सिंह, रोहित कुमार, विक्की कुमार, भुपेन कुमार, विमल माँझी, संजय माँझी, सुरेन्द्र दास, भोला माँझी, टुनटुन प्रसाद, नितेश कुमार, मनोज सिंह आदि लोगों ने बताया कि अगर दस दिनों के अन्दर सड़क का कार्य संवेदक द्वारा शुरु नही कराया जाता है तो हमलोग छपरा नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालिन धरना


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा