सरेया पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि की अध्यक्षता में हुई वार्ड सदस्यों की बैठक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की बैठक हुई।जिसमें राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना “हर गाँव में सोलर स्ट्रीट लाइट” योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड में लगभग दो सौ स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की बात बताई गई।मुखिया प्रतिनिधि श्री कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि स्ट्रीट लाइट लग जाने से रात्रि के समय भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर रौशनी रहेगी।जिससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी।वही सड़को पर उजाला रहने से चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में भी कमी आयेगी।मौके पर कार्यपालक सहायक दिलीप कुमार,उपमुखिया देवन्ति देवी,धमेंद्र बैठा, भूषण राय, सुनैना देवी , छटंकी महतो,गीता देवी, रामबाबू राम आदि अन्य मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा