सहायक विधुत अभियंता के साथ स्थानांतरण होने कर्मियों द्वारा की गई विदाई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार बनियापुर स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में रविवार को बनियापुर के सहायक विधुत अभियंता चंदन सिन्हा के कार्यपालक सहायक अभियंता में प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण होने पर बिधुत विभाग से जुड़े कर्मियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में एसडीओ श्री सिन्हा के बनियापुर में लगभग तीन वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा किया। इस दौरान बिधुत के क्षेत्र में बनियापुर में आधा दर्जन से अधिक उल्लेखनीय कार्य किये जाने की भी चर्चा की गई। जो बनियापुर में नियमित बिधुत आपूर्ति के क्षेत्र में मिल की पत्थर साबित होगी। इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में एसडीओ को कर्तव्य के प्रति ईमानदार,सबके साथ समान व्यवहार और मिलनसार प्रबृत्ति के होने की बात कही गई। साथ ही स्थानीय लोगो ने फूल-माला पहनाकर एसडीओ को शॉल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कृष्णमोहन सिंह ने किया। जबकि संचालन संजय सिंह के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सतेंद्र सिंह, छपरा सदर के कनिय अभियंता आलोक कुमार, नगरा जेई अब्दुला जी, जेई लहलादपुर राजा कुमार, भाजपा नेता अजित सिंह, संजय सिंह, कृष्णमोहन सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। मौके पर पूर्व जिला पार्षद राजेन्द्र सिंह, अवधेश पंडित,संजय सिंह, ज्ञानू श्रीवास्तव,संतोष रस्तोगी, पिन्टु रस्तोगी सहित सभी बिधुत फ्रेंचआईजी, लाइनमैन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा