पानापुर में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन के सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि व प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित तरैया विधायक सह विधानसभा के उपसचेतक जनक सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी के रुप में उपस्थित इसुआपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह, पानापुर मंडल अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष तपस्यानंद तिवारी डा० प्रभात कुमार मिश्रा, रामज्ञास चौरसिया,सुरेंद्र पंडित ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ एवं आगत अतिथियों को विधायक जनक सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया। इसके बाद दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन की प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास एवं इनके द्वारा किए गये विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही उसकी रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओ की बदौलत ही आज भाजपा शिखर पर है। प्रथम दिन चार सत्रों में चले इस प्रशिक्षण शिविर को बिहार प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ,जिला प्रवक्ता मनोज गिरी आदि ने भी संबोधित किया जबकि अध्यक्षता तपस्यानन्द तिवारी ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा