कोरोना वायरस: सारण के मशरक में राजस्थान से आये पांच युवक, एक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में भेजा, गांव में हड़कंप
पंकज कुमार सिंह। मशरक
मशरक(सारण)। प्रखंड के खजुरी पंचायत के विशुनपुरा गांव में नहर पर पांच युवकों के एम्बुलेंस से शुक्रवार की दोपहर गांव आये। आने से सूचना गांव के ग्रामीणों को मिलने बाद हड़कंप मच गया। इन पांचों युवकों एक युवक बीमार था, घर आने के करीब एक ही घंटे में एक की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय पूर्व मुखिया को सूचना दी। इसके बाद पूर्व मुखिया ने मशरक अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सूचना दी। जिस पर बीडीओ, सीओ एवं मशरक थाना पुलिस विष्णुपुरा गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं चारों युवकों को स्थानीय पीएचसी पर जांच के लिए भेजा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विशुनपुरा नहर टोला गांव में दोपहर सैयद हुसैन, सद्दाम हुसैन,सरोज राय, विदेशी राय राजस्थान के उदयपुर के सुखेर घाटी से एम्बुलेंस से गांव पहुंचे थे। जिसमें गांव आने के एक घंटे बाद ही विदेशी राय की मौत हो गई। सभी युवकों की उम्र ल गभग बीस वर्ष के करीब है। जो वहां मार्बल मजदूर का काम करते थे।
राजस्थान में ही तबियत हुई थी खराब, इसलिए एम्बुलेंस से आये गांव
राजस्थान से आये युवकों ने बताया कि मृत विदेशी राय की तबीयत वहां खराब थी। वही के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, जहां से तबीयत ठीक नहीं हो रहा था, इसलिए गांव के लिए एम्बुलेंस से सभी पांचों पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर आया तब तक ठीक था। एक घंटे बाद अचानक तबीयत एकाएक खराब हुई और मृत्यु हो गई।
बचे चार युवकों की जांच कर क्वारेंटाइन में 14 दिन रहेंगे
मशरक पीएचसी से जांच दल में शामिल डाॅ मनोरंजन कुमार सिंह, एएनएम प्रतिमा कुमारी ने चार युवकों की जांच की। जांच के बाद सभी चारों युवकों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेन्टर में रहने का निर्देश दिया है। वहीं चिकित्सकों ने कहा कि चारों युवकों की पुन: जांच की जाएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 14 दिनों के बाद समान्य तरीके से घर में रह सकेंगे।
सीओ बोले: मृत युवक के शव का सदर अस्पताल में होगा परीक्षण, क्वारेंटाइन में रखे गये चारों युवक
सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी चारों युवकों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। सभी की जांच प्रक्रिया चल रहा है। साथ में आये युवकों ने उन्हें बताया कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी और वही के सरकारी अस्पताल में इलाजरत था। तबीयत थोड़ी ठीक होने पर गांव के आया और उसकी यहां मौत हो गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव