मशरक पूर्वी महादलित बस्ती में बांटा गया मास्क व साबुन
मशरक(सारण)। प्रखंड मुख्यालय के पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज वार्ड संख्या 9,10,11,12, 13,14 एवं 15 के सैकड़ो परिवार के अलावे महादलित टोला के सैकड़ों गरीब मजदूर परिवार के बीच पंचायत की मुखिया मृदुला सिह के सौजन्य से मास्क, साबुन का सीओ मशरक ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के मौजूदगी में वितरित किया गया। मौके पर प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह , मुखिया पति रंजीत सिंह के अलावा बृजकिशोर राय, नीरज कुशवाहा, मनोज कुमार मौजूद रहे। अमर सिंह ने मौके पर कहां कि वे पंचायत में वैसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं, जिनके नाम से राशनकार्ड नहीं बना, उनका नाम की एक लिस्ट बनवा रहे हैं, वे पंचायत में वैसे ही लोगों को वे निजी फंड से खाद्यान्न वितरण करेंगे। ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहने के साथ-साथ साफ-सफाई का हमेशा ख्याल रखने को कहा। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार या सास लेने में दिक्कत महसूस हो या किसी को भी दिक्कत महसूस होने पर पीएचसी में दिखाने को लेकर हमेशा सजग रहने की बात कही। मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी परिवार को आश्वस्त किया कि किसी घर मे चूल्हा नही बुझेगा। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नही देकर घर पर ही रह कोरोना पर विजय पाना है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव