सीवान के रघुनाथपुर में ग्रामीण चिकित्सक कार्य करने वाला कोरोना संदिग्ध को पुलिस कि निगरानी में भेजा गया छपरा सदर अस्पताल
मांझी(सारण)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को मांझी पुलिस की सहायता से स्थानीय ताजपुर से कथित रूप से कोरोना के एक संदिग्ध को जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति सीवान के टाडी बाजार पर गंवई चिकित्सक का काम करता था। साथ ही रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के कोरोना पीड़ितों का इलाज करने उनके घर भी जाता था। बताते हैं कि कोरोना मामले में हॉट स्पॉट घोषित किये जाने तथा सिवान की सीमा सील किये जाने की खबर मिलते ही वह अपने गांव आकर रहने लगा। आसपास के ग्रामीणों ने उसके गांव आने तथा संदिग्ध होने की सूचना से जिला प्रशासन को अवगत कराया। तब प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे एम्बुलेंस से उसे छपरा भेज दिया। देश स्तर पर हॉट स्पॉट घोषित हो चुके सिवान की सीमा सील किये जाने के बाद भी गांव गंवई के रास्ते चोरी छिपे आने जाने का सिलसिला जारी है। मांझी के कई गांवों से मिल रही खबरों के मुताबिक सिवान से आकर बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं। सिवान से आकर शरण लेने वाले लोगों के कारण मांझी के लोगों में भी दहशत व्याप्त है। इस बीच ताजपुर सिसवन मार्ग पर जई छपरा चट्टी के समीप पुलिस ने बेरियर लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया है। वहां सारण के मांझी तथा सिवान की सिसवन पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इस बीच सुबह शाम बाजारों पर उमड़ने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से मांझी पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि