गड़खा के कुदरबाधा चवंर में गेहूं की फसल में लगी आग, दर्जनों बीघा फसल जलकर हुई राख
छपरा(सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के सलहा, कुदरबाधा गांव के चंवर कि खेतो में तैयार गेंहू के फसल में अचानक आग लग गई। जिससे दर्जनों बीघे खेतों में लगी फसल जलकर राख हो गया। आग लगने कि सूचना मिलते ही गांव के लोग आग बुझाने की पारंपरिक संसाधनों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों को देख ग्रामीण अग्निशामक को सूचना दी। इसके बाद दमकल आकर आग पर काबू पाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये एवम् अग्नि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का अंचलाधिकरी द्वारा आश्वासन दिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि इसके घटना कुछ साल भी कुदरबाधा चवंर में गेहूं की फसल में आग लगा था, इसके बाद भी ग्रामीण खेतों में लगी फसलों के प्रति सचेत नहीं हुए हैं। जिससे आगलगी की घटनााएं नहीं रूक सका है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि