भाकपा माले के नेतृत्व में गरीब, किसान, मजदूरों ने थाली पीटकर सरकार से मांगा भोजन मांगा
लोगो ने कहा- मजदूरी बन्द होने से भुखमरी की स्थिति बन गई है।
अमनौर(सारण)। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश मे की गई लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर भुखमरी के शिकार हो गए है। उनके पास न हीं खेती है, न हीं पहले से अर्जित सम्पति। मजदूरी ही एक जीविका के साधन है, मजदूरों, गरीबों की भुखमरी को देखते हुए रविवार को भाकपा माले द्वारा गरीब बस्ती विशुनपुरा, मुसहर टोली में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकार के विरुद्ध थाली पीटकर प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले का सचिव जनार्धन शर्मा ने किया। सभी नारा लगा रहे थे, लॉक डाउन को सफल बनाओ, घर-घर मे राशन पहुचाओं, लॉक डाउन का है अधिकार, भोजन भी अपना अधिकार, बन्द करो ये थोथा भाषण, हमे चाहिए भोजन राशन। मोदी नीतीश खोलो कान, सस्ती नहीं है हमारी जान।वहीं जनार्धन शर्मा ने कहा इस विपदा में सरकार केवल घोषणा कर रही है। गरीबो पर इनका ध्यान नही है। बीमारी अमीर द्वारा लाया गया। गरीब को भूखे मारा जा रहा है, इसलिए सभी थाली पीटकर एक वक्त की भोजन की मांग किया है। बिजेंद्र मिश्रा जिला कमिटी के प्रभारी व जीव नन्दन राय, खेत ग्रामीण मजदूर के नेता ने कहा कि सरकार गरीबो के बस्ती में प्रशासन के माध्यम से खाद्यान उपलब्ध कराए। केवल कोरी घोषणाओं से गरीब त्रस्त है, केवल पांच किलो चावल-गेंहू से इनका कुछ नहीं होने वाला। राशि भी मुहैया कराने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालो में दिलीप राउत, शैलेश राउत, बबन राउत, श्याम नाथ राउत, तुलसी देवी, चिंता देवी, सुगंती देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष बच्चे शामिल थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि