अफगानिस्तान पहुंची भारत की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, बांग्लादेश में भी टीकाकरण शुरू
काबुल, ढाका, (एजेंसी)। कोरोना से लड़ने के लिए भारत अब पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजकर मदद कर रहा है। इसे भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी माना जा रहा है। रविवार को अफगानिस्तान में भारत से भेजी गई वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है। भारत की तरफ से अफगानिस्तान को एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज भेजे गए। बता दें इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी अभी तक इंतजार है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख गुलाम दस्तगीर नाजरी ने बताया कि काबुल में खुराक तब तक संग्रहित की जाएगी, जब तक कि आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी न मिल जाए। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की संभावना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन अफगानिस्तान तक पहुंची। हम हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं। भारत ने अब तक 15 देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति की है और 25 देशों से बात चल रही है। अफगानिस्तान ने टीका भेजने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहृदयता और दोनों देशों के बीच मजबूत गठजोड़ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर ने अपने ट्वीट में टीके की खेप भेजने और महामारी को फैलने से रोकने में मदद करने के लिये अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर, भारत के लोगों और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा भेजे गए आॅक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन से रविवार को पूरे बांग्लादेश में टीकाकरण शुरू हुआ। भारत से बांग्लादेश को 20 लाख वैक्सीन उपहार में भेजे गए हैं। रविवार को 1,015 केंद्रों के जरिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। पहले दिन सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका लगवाया। स्वास्थ्य मंत्री मालेक ने कहा है सरकार देश की 80 प्रतिशत आबादी या लगभग 14 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगी। हर व्यक्ति को वैक्सीन के 2 डोज दिए जाएंगे। मालेक ने शेख रसेल नेशनल गैस्ट्रोलीवर इंस्टीट्यूट एवं अस्पताल में टीका लगवाया। वहीं प्रधान न्यायाधीश सैयद महमूद हुसैन उन हाईप्रोफाइल हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने प्राथमिकता सूची के तहत टीका लगवाया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास