सरकार ने ट्विटर को 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट हटाने का दिया निर्देश
नई दिल्ली, (एजेंसी)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन बीते 2 महीने से जारी है। वहीं इस आंदोलन को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार की ओर से सोशल मीडिया खासकर ट्विटर का इस्तेमाल गलत सूचना और किसानों को भड़काने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को बंद या ब्लॉक करने के लिए कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र ने 4 फरवरी 2021 को पाकिस्तान और खालिस्तान लिंक वाले 1178 अकाउंट की लिस्ट ट्विटर को दी और उसे हटाने का निर्देश दिया। ये और बात है कि ट्विटर ने फिलहाल पूरी तरह से इस आदेश का पालन नहीं किया है। सरकार का मानना है कि इन खातों के आने वाली गतिविधियां देश के कुछ हिस्सों में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने की क्षमता रखती है। गौरतलब है कि इससे पहले 250 से अधिक खातों या ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा गया था जो एक विशिष्ट हैशटैग का उपयोग कर रहे थे। भारत सरकार के आईटी मिनिस्ट्री के अनुसार 250 ट्वीटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है। इन अकाउंट के माध्यम से फेक और भड़काऊ ट्वीट्स और हैशटैग चलाए जा रहे थे। इस हैशटैग का मतलब था कि मोदी सरकार किसानों के जनसंहार की तैयारी कर रही है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन