सारण तथा सिवान के आधा दर्जन थानों में लूट-डकैती कांड का अभियुक्त लूटी गई बाइक व दो मोबाइल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सारण तथा सिवान के आधा दर्जन थानों में लूट डकैती का नामजद अभियुक्त लूटी गई पल्सर बाइक व दो मोबाइल के साथ आखिरकार मांझी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मांझी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी देव् नट का पुत्र सूरज नट है। नट गिरोह का सरगना सूरज नट की गिरफ्तारी मांझी थाना क्षेत्र के कबीर पार से तब हुई जब वह अपने साथियों के लिए लिट्टी खरीदने जा रहा था। वह अपने साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हालाँकि सूरज नट की गिरफ्तारी की सूचना पाकर शेष अपराधकर्मी निकल भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सूरज नट मांझी तथा सिसवन थाना क्षेत्रों में दो दो आपराधिक घटनाओं के अलावा एकमा दाउदपुर खैरा तथा मढ़ौरा थानों में नामजद अभियुक्त है। उक्त थानों की पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। मांझी पुलिस ने गिरफ्तार सूरज नट को जेल भेज दिया है तथा उसके फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के कई अन्य मामलों का भी उदभेदन किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान दारोगा शिवनाथ राम तथा गयूर अली असद आदि पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा