समावेशी शिक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के बीआरसी नया भवन के सभागार में शिक्षकों का एक दिवसीय समावेशी शिक्षा संभाग गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुई। जिसमें प्राथमिक व मिडिल स्कूल से लगभग तीस शिक्षक भाग लिया।प्रशिक्षक दिलीप कुमार यादव व बिजय कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों को कक्षा में दिबयांग छात्रों की पहचान कर उन्हें समावेशी शिक्षा प्रदान करने की पहल किया। उन्होंने कहा की समावेशी शिक्षा विशिष्ट शिक्षा का विकल्प नहीं है बल्कि विशिष्ट शिक्षा का पूरक है। शिक्षा का ऐसा प्रारूप दिया गया है जिससे अपंग बालक को समान शिक्षा के अवसर प्राप्त होता है। तथा वे समाज में अन्य लोगों की भांति आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सके। शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार यादव, विश्वकर्मा शर्मा, महाराणा प्रताप सिंह,मुकेश कुमार, नैमुदिन अंसारी, सत्यप्रकाश कुमार, निशा फात्मा, अनिता कुमारी, कुमारी विजया, सुरेश प्रसाद, कामख्या प्रसाद, वकील अहमद आदि शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा