पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव का तरैया में हुआ भव्य स्वागत
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के तरैया बाजार में अमनौर तरैया पानापुर मुख्य पथ एसएच 104 पर पटना से पानापुर जाने के क्रम में बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का तरैया में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जाते समय इस रास्ते से गुजरने की खबर मिलते ही आज सुबह से ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तरैया पचरौर रोड पर पार्टी के झंडे लेकर उनका इंतजार कर रहे थे एवं जैसे ही उनका काफिला वहां पहुंचा श्री यादव ने स्वयं ही पार्टी के ध्वज धारी कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर काफिले को रुकने का इशारा किया एवं गाड़ी से उत्तर कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सबको अभिवादन कर आगे बढ़े।
कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ समय रुकने के आग्रह करने पर श्री यादव ने कहा कि मैं प्रशिक्षण शिविर में मैं हिस्सा लेने के लिए जा रहा हूं एवं पार्टी के अन्य कार्यक्रमों से अलग प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है और मैं स्वयं शिविर में विलंब से पहुंचकर अनुशासन को नहीं तोड़ना चाहता आप लोगों का प्रेम और स्नेह पाकर मन गदगद हो गया। भाजपा के तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह के नेतृत्व में महामंत्री जोगेंद्र सिंह कुशवाहा, बीरबली सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह, दुर्गा महतो, गुड्डू सिंह कुशवाहा, उपेंद्र सिंह सरपंच समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा