दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता की गले मे फंदा डालकर की हत्या
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मिलकर नव विवाहिता की गले मे फंदा डालकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बनियापुर थाना के समीप स्थित अमाव गांव का है।मृतका 21 वर्षीय रेशमा खातून बताई जाती है। मृतक के पिता दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सफी आलम ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पति, सास और ससुर को नामजद कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया है कि अपनी पुत्री रेशमा खातून की शादी तीन माह पूर्व अमाव निवासी शेर महमद के पुत्र रुस्तम अली के साथ की थी।शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी सूचना पुत्री द्वारा दी गई थी। मगर मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर ससुरालवालों ने सोमवार की रात्रि पुत्री की हत्या कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वही त्वरित करवाई करते हुए सास कमरून नेशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शेष नामजद फरार बताए जाते है। जिनकी गिरफ्तरी को लेकर पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी में जुटी है। वही घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा